खगडि़या, जुलाई 18 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि जिले के उत्क्रमित माध्यमिक स्कूलों व प्राइमरी स्कूलों में 21 जुलाई से नियमित प्रभारी योगदान देंगे। जी हां, जिले में 87 उत्क्रमित माध्यमिक स्कूलों में प्रधानाध्यापक का पदस्थापन किया गया है। जबकि जिले के 496 प्राइमरी स्कूलों में प्रधान शिक्षक पदस्थापित किए गए हैं। जिससे स्कूल आवंटन लेटर देकर स्कूलों में योगदान कराया जाना है। इन स्कूलों में बीपीएससी से चयनित नियमित प्रधानाध्यापक व हेड टीचर नियुक्त किए गए हैं। जहां प्राइमरी स्कूलों में हेड टीचर के पद क्रिएट किए गए हैं। वहीं उत्क्रमित माध्यमिक स्कूलों में भी प्रधानाध्यापक की नियुक्ति कर शैक्षणिक व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने की पहल की गई है। जिले में प्राइमरी व उत्क्रमित माध्यमिक स्कूलों की आंकड़ों की बात करें तो जिले में हाल के सालों में 91 उत्क्रमित म...