गोपालगंज, अगस्त 7 -- 12वीं में विज्ञान विषय के अध्ययनरत छात्र और छात्राएं होंगे शामिल पिछले माह भी ई-लाइब्रेरी वाले स्कूलों में टेस्ट का हुआ था आयोजन पंचदेवरी, एक संवाददाता । जिले की ई-लाइब्रेरी वाले स्कूलों में आईआईटी-नीट मॉक टेस्ट का आयोजन 18 अगस्त से होगा। जिसमें सरकारी स्कूलों की 12वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। इसे लेकर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक मयंक वारवाड़े ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा व सर्व शिक्षा अभियान को पत्र लिखा है। जिसमें कहा है कि बूट(बिल्ड ऑन आपरेटर ट्रांस्फर) मॉडल वाले आईसीटी लैब में 18-21 अगस्त के बीच मॉक टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। मॉक टेस्ट तीन पालियों में ली जाएगी। टेस्ट की समयावधि 120 मिनट की होगी। पहली पाली की टेस्ट सुबह नौ से 11 बजे तक आयोजित होगी। दूसरी...