अमरोहा, जुलाई 5 -- जिले में संचालित एक मात्र सरकारी ब्लड बैंक को आम लोगों के साथ की दरकार बनी है। 600 यूनिट क्षमता वाले ब्लड बैंक में फिलहाल महज 73 यूनिट ही ब्लड मौजूद है। चिकित्सक मानते हैं कि स्वेच्छिक रक्तदान की मुहिम के परवान चढ़ने पर इस ओर बदहाल हालात को बदला जा सकता है। इस ओर आम लोगों के बीच बनी अलग-अलग भ्रांतियों को दूर करने के लिए जागरूकता अभियान चलाए जाने की भी जरूरत है। रक्तदान के प्रति जागरूकता व मानवीय मूल्यों के खातिर रक्तदान करने की इच्छा शक्ति की लोगों में भारी कमी नजर आ रही है। रक्तदान करन से शरीरिक तौर पर कमजोरी होने, प्रतिरोधक शक्ति घटने जैसी पारंपरिक सोच के चलते लोग आज भी मजबूरी में ही रक्तदान कर रहे हैं। इसके उलट खुद की और अपने मरीजों की जिंदगी बचाने के खातिर दूसरों के पैर तक पकड़ लेते हैं। कुल मिलाकर रक्तदान को लेकर लो...