अमरोहा, अगस्त 17 -- जिले की सीमा में नेशनल हाइवे पर रजबपुर में इकलौते टोल प्लाजा पर कार और वैन केवल नॉन-कामर्शियल और निजी वाहनों के लिए स्वतंत्रता दिवस पर फास्टैग के वार्षिक पास की व्यवस्था लागू कर दी गई। इसे राजमार्ग यात्रा ऐप से 3000 हजार रूपये में एक साल या अधिकतम 200 ट्रिप के लिए खरीदकर मौजूदा फास्टैग पर ही इस्तेमाल किया जा सकता है। पास केवल एक वाहन के लिए मान्य हैं, और राष्ट्रीय राजमार्गों पर ही काम करेगा। टोल सुपरवाइजर मोहम्मद हनीफ ने बताया कि एनुअल फास्टैग पास खरीदने के लिए प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से राजमार्ग यात्रा ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप में रिन्यू के ऑप्शन पर जरूरी जानकारी भरने और शुल्क चुकाने के बाद पास एक्टिव हो जाएगा। इसके लिए नया फास्टैग खरीदने की भी जरूरत नहीं है। मौजूदा फास्टैग पर ही पास एक्टिव हो जाएगा। पास केवल ए...