पूर्णिया, सितम्बर 8 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया के खुश्कीबाग निवासी रतन पोद्दार के सुपुत्र आयुष्मान पोद्दार ने सिंगापुर में नृत्य का जलवा बिखेरा। यह संस्कार भारती पूर्णिया इकाई के कार्यकताओं में से एक है। यह जहां लोक नृत्य में अपनी अभिरुचि रखते हैं। वही पाश्चात्य संस्कृति कि नृत्य शैली हिफ होप की शिक्षा दीक्षा बेंगलुरु में रह कर की। जिसमें कई परेशानियों को झेलते हुए इंटरनेशनल नृत्य गुरु एंटो से ले रहे हैं। इनकी सीखने की चाहत और प्रतियोगिता में जुझारू स्वभाव के कारण हार जीत का रसास्वादन करने की ललक सिंगापुर तक का सफर तय करा दिया। बिहार का पहला लड़का जो पाश्चात्य नृत्य शैली हिप होप प्रतियोगिता में प्रतिभागी के रूप में शामिल हुआ, जहां 300 से ज्यादा प्रतिभागियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाया। लगभग 20 देशों से अधिक जगहों से प्र...