हाथरस, मई 18 -- जिले के आधे उपभोक्ता जला रहे उधार की बिजली एक लाख बीस हजार उपभोक्ताओं पर विभाग का दो सौ करोड़ रुपये का बकाया अब विभाग की ओर से भेजी जा रही आरसी, काटे जा रहे कनेक्शन हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। हाथरस जिले के पचास प्रतिशत उपभोक्ताओं के घर उधार की बिजली से रोशन हो रहे हैं। जिले के एक लाख बीस हजार उपभोक्ताओं पर विभाग का करीब दो सौ करोड़ रुपये का बकाया है। तमाम कोशिशों के बाद विभाग को बकाया हाथ नहीं लगा। अब विभाग की ओर से बकायेदारों की आरसी जारी की जा रही है। साथ ही बकायेदारों के कनेक्शन भी काटे जा रहे हैं। आरसी जारी होने पर अमीन के माध्यम से वसूली करने पर बकायेदारों पर दस प्रतिशत राशि का बोझ और बढ़ गया है। हाथरस जिले के दो लाख चालीस हजार उपभोक्ताओं को 65 बिजलीघरों से बिजली की आपूर्ति की जाती है। इसमें 19 हजार नलकूप कनेक्शन हैं। ब...