कुशीनगर, अक्टूबर 5 -- कुशीनगर। बीएसए डॉ. रामजियावन मौर्य ने डीएम महेंद्र सिंह तंवर व सीडीओ गुंजन द्विवेदी के आदेश पर जिले के आधा दर्जन खंड शिक्षा अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। जनपद में तीन माह से नियुक्त अखिलेश कुमार सिंह को हाटा ब्लॉक तथा खड्डा बीईओ को नगर क्षेत्र पडरौना की जिम्मेदारी सौंपी है। इससे समग्र शिक्षा अभियान व बेसिक शिक्षा विभाग के विकास कार्यों को समय से बेहतर तरीके से किया जा सके। बेसिक शिक्षा विभाग कुशीनगर में खंड शिक्षा अधिकारी का कुल 16 पद है। इसमें नगर क्षेत्र पडरौना व बीईओ मुख्यालय के पद अलावा 14 ब्लॉक में बीईओ की तैनाती होती है। जिले में 16 पद के सापेक्ष 14 बीईओ तैनात हैं। इनमें से आधा दर्जन बीईओ के कार्य क्षेत्र में बदलाव हुआ है। पिछले 4 जुलाई को जनपद में पहुंचे बीईओ अखिलेश कुमार सिंह को हाटा ब्लॉक, र...