बक्सर, मई 10 -- निलंबित अधिकारियों की जांच में विद्यालय में पायी गई थी अनियमितता एमडीएम और शौचालय की साफ-सफाई में मिली थी गड़बड़ी बक्सर, हमारे संवाददाता। जांच के क्रम में विद्यालय में अनियमितता पाये जाने पर जिले के आधा दर्जन प्रभारी हेडमास्टरों पर गाज गिरी है। उन्हें निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) ने प्राप्त जांच प्रतिवेदनों के आधार पर की है। इनमें राजकीय बुनियादी विद्यालय सरेंजा के प्रभारी एचएम प्रीति राय, उत्क्रमित हाई स्कूल गोसाईपुर के प्रभारी एचएम संजय सिंह, राजपुर प्रखंड हंकारपुर मध्य विद्यालय की प्रभारी एचएम अनुबाला जायसवाल, सदर प्रखंड के कुंवर सिंह मध्य विद्यालय की प्रभारी हेडमास्टर चंद्रकांता कुमारी, प्राथमिक विद्यालय कठघरवा के प्रभारी एचएम गजेंद्र शर्मा, राजपुर प्रखंड के अमरपुर प्राथमिक विद...