मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 6 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों साहेबगंज, पारू, बरूराज, कांटी, मीनापुर, मुजफ्फरपुर, कुढनी एवं सकरा से चुनाव लड़ेगी। पार्टी के जिला सचिव अर्जुन कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि साहेबगंज से सुखारी दास, पारू से नन्हक साह, बरूराज से माधव भक्त, कांटी से लालबाबू राय, मीनापुर से शिव कुमार यादव, मुजफ्फरपुर शहरी क्षेत्र से अमन कुमार झा, कुढ़नी से संजीत मांझी एवं सकरा से रामसेवक पासवान की नाम के प्रस्ताव को जिला कमेटी की ओर से राज्य कमेटी को अनुमोदन के लिए भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...