सीवान, नवम्बर 6 -- 9473191273 - जिला पदाधिकारी 9031827200 - पुलिस अधीक्षक 9473191275 - सीवान सदर एसडीओ 9031827203 - सीवान सदर एसडीपीओ 9473191276 - महाराजगंज एसडीओ 9031827205 - महाराजगंज एसडीपीओ 9031827204 - मैरवा एसडीपीओ 840979 010 - पुलिस प्रेक्षक के. त्याग राजन सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। पहले चरण में जिले के 105 सीवान सदर समेत सभी आठों विधानसभा क्षेत्रों में गुरुवार को मतदान होगा। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में प्रथम चरण में स्वच्छ व भयमुक्त मतदान की प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। शांतिपूर्ण वातावरण में भयमुक्त वातावरण में 1523 भवनों में बनाए गए 2908 मतदान केन्द्रों पर स्वच्छ, निष्प्क्ष मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित कराने के लिए डीएवी पीजी कॉलेज, वीएम हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज, दारोगा राय इंटर कॉलेज व स्वामी कर्मदेव ...