सीवान, नवम्बर 4 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार विधानसभा की 8 सीटों पर जिले में पहले चरण के मतदान के लिए महज चंद घटों का समय बचा है। 105 सीवान सदर विधानसभा क्षेत्र समेत जीरादेई, दरौली, रघुनाथपुर, दरौंदा, बड़हरिया, गोरियाकोठी व महराजगंज विधानसभा में पहले चरण के लिए प्रचार का शोर मंगलवार को थम जाएगा। जिले में पहले चरण में होने वाले चुनाव में सूबे के स्वास्थ्य सह विधि मंत्री मंगल पांडेय, बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी, विधायक कर्णजीत सिंह, सत्यदेव राम, देवेशकांत सिंह, अमरजीत कुशवाहा, पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह व अमरजीत कुशवाहा, ओसामा शहाब, विकास कुमार सिंह उर्फ जिशु सिंह, डॉ. शहनवाज आलम, इंतखाब अहमद समेत कई चर्चित दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुयी है। इस बीच, प्रचार का शोर थमने के साथ ही...