गोपालगंज, जून 13 -- गोपालगंज,हमारे संवाददाता जीवनदान देने की दिशा में मिसाल बने जिले के आठ रक्तदाताओं को बिहार एड्स कंट्रोल सोसायटी द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर 14 जून को सम्मानित किया जाएगा। ये सभी रक्तदाता ऐसे हैं जिन्होंने वर्ष में चार या उससे अधिक बार नियमित रूप से रक्तदान कर न सिर्फ कई ज़िंदगियों को बचाया है, बल्कि समाज को भी जागरूक करने का काम किया है। इनमें प्रमुख नाम जिला स्वास्थ्य समिति में पदस्थापित डीपीसी जयंत चौहान का है, जो वर्षों से नियमित रक्तदान कर रहे हैं। सम्मानित होने वाले अन्य रक्तवीरों में आनंद कुमार सेनी, मोहम्मद मोबीन, मुन्ना कुमार, अखलेश कुमार, राजू कुमार, आशीष कुमार और मुकेश कुमार शामिल हैं। इन सभी ने न सिर्फ नियमित रक्तदान किया है, बल्कि समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने में भी सक्रिय भूमिका निभा...