जहानाबाद, जनवरी 29 -- सीएस ने कहा, स्वास्थ्य विभाग के मानक के अनुसार चलाएंगे नर्सिंग होम अरवल, निज संवाददाता। जिला नैदानिक कमेटी के द्वारा जिले में आठ नर्सिंग होम एवं एक अल्ट्रासाउंड को निबंधित की गई है। सिविल सर्जन कार्यालय के द्वारा सभी आवेदन को जिला नैदानिक कमेटी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिसमें जिला पदाधिकारी के द्वारा स्वीकृति दी गई है। सिविल सर्जन डॉक्टर राय कमलेश्वर नाथ सहाय ने बताया कि जिला पदाधिकारी कुमार गौरव के द्वारा ओम साई क्लिनिक, रायशन हॉस्पिटल नर्सिंग होम, आदित्य हॉस्पिटल नर्सिंग होम, न्यू मगध मैक्स हॉस्पिटल नर्सिंग होम, नारायणी इमरजेंसी हॉस्पिटल नर्सिंग होम, पंचशील हॉस्पिटल नर्सिंग होम, मां नेत्रालय नर्सिंग होम, ऋषभ क्लिनिक नर्सिंग होम बैदराबाद, एवं लैंडमार्क अल्ट्रासाउंड अरवल को निबंधित किया गया है। सिविल सर्जन ने बताय...