मुजफ्फरपुर, जुलाई 20 -- सबहेड :: पुलिस विभाग की ट्रांसफर-पोस्टिंग में असंतुलन से थाने का कामकाज हो रहा प्रभावित - 2019 बैच के दारोगा के थानेदार बनाए जाने से पैदा हुआ असहज स्थिति - जूनियर होने के कारण थानेदार सीनियर अधिकारी को नहीं दे पा रहे आदेश मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पुलिस विभाग में हुई ट्रांसफर-पोस्टिंग में असंतुलन के कारण जिले के आठ थानों में सीनियर बैच के दारोगा अपने जूनियर को सैल्यूट मार रहे हैं। यह परिस्थिति सीनियर और जूनियर दोनों को असहज कर रही है। इसका थानों के कामकाज पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। जूनियर होने के कारण थानेदार अपने से सीनियर बैच के अधिकारी को सीधे आदेश नहीं दे पा रहे हैं। सीनियर-जूनियर का असंतुलन हाल में 2019 बैच के एसआई को थानेदार बनाए जाने के कारण हुआ है। जिन थानों में 2019 बैच के दारोगा थानेदार बने हैं, व...