कोडरमा, दिसम्बर 27 -- झुमरीतिलैया, निज प्रतिनिध। कोडरमा जिले के चार प्रखंडों में आज दिनभर बिजली नहीं रहेगी। यह हालात दो जनवरी तक बने रहने के आसार हैं। मालूम हो कि केटीपीएस दोनों यूनिटों से बिजली उत्पादन पूरी तरह से बंद हो गया है। पहले से ही एक यूनिट 16 दिसंबर से मेंटेनेंस के लिए बंद थी, दूसरा से काम चल रहा था, उसे भी मेंटेनेंस के लिए शुक्रवार से बंद कर दिया गया है। इसको लेकर बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता रणधीर कुमार ने बताया कि केटीपीएस की दोनों यूनिटों से उत्पादन बंद होने से जिले के लोगों को दो जनवरी 2026 तक बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि इस अवधि में जिले के पांच प्रखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों में 12 से 14 घंटे, जबकि शहरी क्षेत्रों में 16 से 17 घंटे बिजली की आपूर्ति की जाएगी। वहीं, 2 जनवरी से जिले में नि...