छपरा, अप्रैल 15 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। जिले के आंगनबाड़ी केंद्रो की स्थिति में जल्द ही सुधार होगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। इसी कड़ी में सारण में आंगनबाड़ी केंद्रों की निगरानी के लिए महिला सुपरवाइजर की नियुक्ति की जा रही है। सारण जिले में फिलहाल 4638 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हो रहे हैं लेकिन महिला सुपरवाइजर की संख्या समुचित नहीं रहने के कारण केंद्रों की सघन जांच व मॉनिटरिंग में परेशानी हो रही थी। इसी को ध्यान में रखते हुए जिले में रिक्त पड़े महिला सुपरवाइजर के पदों को भरा जा रहा है।आईसीडीएस के निदेशक ने भी डीएम को भेजे पत्र में कहा था आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं का पर्यवेक्षण व निरीक्षण में महिला पर्यवेक्षिकाओं की भूमिका अहम होती है। वर्तमान समय में काफी संख्या में महिला पर्यवेक्षिका का पद रिक्...