बक्सर, दिसम्बर 22 -- डुमरांव। आंगनबाड़ी सेवा योजना अंतर्गत निजी भवनों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों को सरकारी स्थल में संचालित किए जाने के उद्देश्य से लंबित मामलों की समीक्षा बैठक की गई। अध्यक्षता एसडीएम राकेश कुमार ने किया। समीक्षा के दौरान जानकारी दी गई कि नावानगर प्रखंड में 14, डुमरांव प्रखंड में 10, ब्रह्मपुर में 4 और चक्की में 02 की संख्या में आंगनबाड़ी केंद्र निजी भवनों में संचालित हैं। जिनके लिए सरकारी या उपयुक्त स्थल उपलब्ध कराना आवश्यक है। कहा कि जिन मामलों में सेविका व सहायिका द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र के लिए उपयुक्त स्थल उपलब्ध नहीं कराया गया है। वहां संबंधित सीओ से समन्वय स्थापित कर जमीन की पहचान व उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। साथ ही निजी भवनों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए जमीन उपलब्ध कराने व अतिक्रमण से संबंधित मामलों क...