रांची, मई 8 -- खूंटी, प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में गुरुवार को डीडीसी श्याम नारायण राम की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग के तहत संचालित विभिन्न कार्यों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के बेहतर संचालन से संबंधित विषयों पर गहन समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीडीसी ने निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों का कार्य जून माह तक हर हाल में पूर्ण करने का निर्देश संबंधित कार्यपालक अभियंता को दिया। मौके पर उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित करने के लिए जल छाजन विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही सभी केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए। मौके पर डीडीसी ने कहा कि जिन आंगनबाड़ी केंद्रों में अब तक विद्युतीकरण नहीं हुआ है, उन्हें चिन्हित कर यथाशीघ...