भभुआ, जून 25 -- कैमूर में चिकित्सकों के स्वीकृत 255 पद में से 108 पर ही हैं कार्यरत, डॉक्टर के 147 पद अभी भी है रिक्त फिजिशियन, सर्जन, रेडियोलॉजी, स्त्री रोग विशेषज्ञ, ईएनटी, दंत, हृदय के डॉक्टर नहीं चिकित्सकों के अभाव में कैमूर के अस्पतालों से रेफर किए जा रहे हैं गंभीर मरीज (पेज तीन की लीड खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कैमूर जिले के सरकारी अस्पतालों में डाक्टर व स्टॉफ की भारी कमी से मरीजों का इलाज प्रभावित हो रहा है। फिजिशियन, सर्जन, रेडियोलॉजी, स्त्री रोग विशेषज्ञ, ईएनटी, दंत, हृदय आदि विभाग के डॉक्टर नहीं रहने से मरीजों को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सक की कमी के कारण इमरजेंसी वार्ड में आने वाले किसी भी बीमारी की जांच व इलाज वही डाक्टर करते हैं, जिनकी ड्यूटी रहती है, चाहे वह उस रोग के विशेषज्...