मिर्जापुर, दिसम्बर 4 -- मिर्जापुर। जिले में तमाम प्रयासों के बावजूद अबतक एसआईआर के तहत 79.60 फीसदी मतदाताओं का फॉर्म निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अपलोड हो पाया है। निर्वाचन आयोग से पूर्व में निर्धारित समय सीमा चार दिसंबर तक 20.4 फीसदी मतदाताओं का एसआईआर फॉर्म अबतक नहीं भरा जा सका है। हालांकि, निर्वाचन आयोग ने अब अंतिम तिथि 11 दिसंबर कर दिया है। यदि इसी तरह एसआईआर का कार्य चलता रहा तो शेष सात दिनों में शत-प्रतिशत मतदाताओं का एसआईआर फॉर्म अपलोड करने के लिए बीएलओ और सुपरवाइजरों को कठोर परिश्रम करना पड़ेगा। वहीं, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी वित्त और राजस्व अजय कुमार सिंह ने कहा कि अंतिम तिथि 11 दिसंबर तक शत-प्रतिशत फॉर्म अपलोड करा दिया जाएगा। बीएलओ और उनकी मदद के लिए रखे गए अन्य कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि मतदाताओं से सम...