सहरसा, मई 27 -- सहरसा, नगर संवाददाता। जिले में अपराधियों के पास कई खतरनाक हथियार मौजूद है। बीते दो महीने में हीं सहरसा पुलिस ने दो कारबाइन बरामद करने मे सफलता प्राप्त किया है। पिछले महीने भी सोनवर्षा राज थानाध्यक्ष अविनाश कुमार के नेतृत्व में एक कारबाइन बरामद हुआ था। इससे पहले पिछले साल हीं सहरसा पुलिस को कोसी दियारा इलाके में कार्रवाई के दौरान पहली बार एके 47 जैसा खतरनाक हथियार बरामद करने में सफलता हासिल किया था ।इससे पहले भी कई बार एके 47, एके 56 जैसे हथियार अपराधियों के पास होने की सूचना पर कार्रवाई की गई है। लेकिन कभी हथियार बरामद नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार 2018 में जब मुंगेर के हथियार तस्करों के पास सेना के डिपो से चोरी हुए एके 47 हाथ लगा था। जिसके बाद कार्रवाई के दौरान खेत से और कुआं से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुआ था। इसी दौरा...