सीवान, फरवरी 14 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के जीरादेई प्रखंड के भैंसाखाल में करीब 47 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय, में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। भवन का निर्माण कार्य अगले माह तक पूरा कर लिया जाएगा, जबकि नए सत्र के लिए एक अप्रैल से वर्ग संचालन शुरू होगा। बहरहाल, पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित जिले के अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय में पिछड़ा, अति पिछड़ा वर्ग की छात्राओं का यहां पर निःशुल्क आवासन व पठन पाठन की व्यवस्था उपलब्ध है। सत्र, 2025, 26 के लिए वर्ग 6, 7, 8 व 9 में नामांकन होना है। इसके तहत वर्ग में 6 में 40, 7 में 29, 8 में 24 व वर्ग 9 में 40 सीटों पर नामांकन होना है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 29 जनवरी से शुरू है,...