नवादा, दिसम्बर 7 -- नवादा, निज प्रतिनिधि जिले के अधिकतर हाई व इंटर स्कूलों में जिम की व्यवस्था नहीं है। सिर्फ सदर प्रखंड के गांधी इंटर स्कूल व आंती इंटर स्कूल में ओपन जिम की व्यवस्था है। अधिकांश स्कूलों में जिम की व्यवस्था नहीं रहने से बच्चों को शारीरिक फिटनेस एक आम समस्या है बन गई है। स्कूलों में खेल-कूद और शारीरिक शिक्षा के लिए जरूरी सुविधाओं, खासकर जिम जैसी आधुनिक सुविधाओं की कमी है, जो छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं, जबकि बुनियादी सुविधाओं (जैसे कक्षा, पुस्तकालय, खेल मैदान) का होना आवश्यक माना जाता है। स्कूलों में जिम से बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा मिलता है, जिससे उनका ध्यान और पढ़ाई में प्रदर्शन सुधरता है, इसलिए यह एक ज़रूरी सुविधा है जिसे स्कूलों को उपलब्ध कराना चाहिए। कई स्कूलों में है जगह की कमी ज...