प्रयागराज, जुलाई 2 -- प्रयागराज। प्रयागराज के 703 परिषदीय शिक्षक-शिक्षिकाओं का जिले के अंदर स्थानांतरण और समायोजन हुआ है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी की ओर से 30 जून की देर शाम जारी सूची में प्रदेशभर के 20182 शिक्षकों के तबादले हुए थे। इनमें से प्रयागराज के 703 शिक्षकों को मनमाने स्कूलों में स्थानान्तरण का लाभ मिला है। 2017 के बाद यह पहला मौका है जब शिक्षकों का जिले के अंदर ट्रांसफर हुआ है। गौरतलब है कि जिले के अंदर तबादले और समायोजन के लिए पूरे प्रदेश से 33484 शिक्षकों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। जिन स्कूलों में आवश्यकता से अधिक शिक्षक थे उनसे 28 जून तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...