प्रयागराज, मार्च 12 -- प्रयागराज मुख्य संवाददाता परिषदीय स्कूल के शिक्षकों के जिले के अंदर पारस्परिक तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन दो अप्रैल से शुरू होंगे। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी की ओर से बुधवार को जारी आदेश के अनुसार राज्य परियोजना कार्यालय की ओर से राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र को 13 से 25 मार्च के बीच डाटा उपलब्ध कराया जाएगा। उसके बाद शिक्षक दो से 11 अप्रैल तक पारस्परिक तबादले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करेंगे। आवेदन की प्रिंट हाउट संबंधित जिले के बीएसए कार्यालय में 15 अप्रैल तक जमा होंगे। आवेदक की पात्रता के सत्यापन के लिए बीएसए 16 से 20 अप्रैल तक संबंधित खंड शिक्षाधिकारी को आवेदन पत्र उपलब्ध कराएंगे। उसके बाद 21 से 23 अप्रैल के बीच जिला स्तरीय समिति से संस्तुति ली जाएगी। 24 से 30 अप्रैल के बीच शिक्षक किसी भी प्रका...