बांका, जून 21 -- बांका। निज प्रतिनिधि। अब जमीन से जुडे मामलों की जानकारी के साथ ही राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ऑनलाइन सेवाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को भटकना नहीं पडेगा। इसके लिए जिले के सभी अंचल कार्यालयों में कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) खोले जाएंगे। इसकी प्रक्रिया राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से शुरू कर दी गई है। अंचल कार्यालय परिसर में ही 200 वर्गफीट भूमि में कॉमन सर्विस सेंटर खोले जाएंगे। आमजन को जमीन संबंधित कामकाज के लिए कहीं भटकना नहीं पडे और उसे अतिरिक्त शुल्क भी नहीं देना पडे इसके लिए अंचर कार्यालय परिसर में ही कॉमन सर्विस सेंटर खोलने का निर्णय लिया गया है। जिससे राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ऑनलाइन सेवाओं की सुविधा आम रैयतों एवं भूधारियों को आसानी से मिल सकेगी। इसके लिए सरकार की ओर से सेवाओं का दर भी निर्धारित कर दिया ग...