रांची, नवम्बर 11 -- रांची, संवाददाता। जिले के सभी अंचलों में मंगलवार को जनता दरबार लगाकर राजस्व, सामाजिक सुरक्षा, पेंशन, दाखिल-खारिज, प्रमाण-पत्र जारी करने, नामांतरण आदि से जुड़े सैकड़ों मामलों का निस्तारण किया गया। विभिन्न अंचलों में काफी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए। बेड़ो में 144, अनगड़ा में 102, नगड़ी में 94, अरगोड़ा में 156, इटकी में 33, चान्हो में 97, सिल्ली में 57, खलारी में 18 और रातू में 41 मामले निपटाए गए। कई आवेदकों को प्रमाण पत्र, दाखिल-खारिज और पेंशन से जुड़े मामलों में तत्काल राहत मिली। डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि जनता दरबार जनता से सीधे संवाद और सेवा का सबसे सशक्त माध्यम है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी नागरिक अपनी समस्याओं के समाधान के लिए भटके नहीं। जिला प्रशासन ने बताया कि भविष्य में भी जनता दरबार का आ...