मोतिहारी, अक्टूबर 25 -- मोतिहारी,हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्वी चम्पारण जिले के सभी 12 विधानसभा सीट पर राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। नामांकन पत्र दाखिल कर प्रत्याशी चुनाव ए जंग में हैं। इन विधानसभा क्षेत्र में पुरुष प्रत्याशियों का दबदबा कायम है। आधी आबादी की हिस्सेदारी इस चुनाव में घटा दी गयी है। बारह विस में मात्र दो विधानसभा क्षेत्र से पार्टी ने महिलाओं को अपना उम्मीदवार बनाया है। इसमें जदयू ने केसरिया सीट से शालिनी मिश्रा व राजद ने मधुबन सीट से संध्या रानी को चुनाव मैदान में उतारा है। यानी इस विधानसभा चुनाव में जदयू व राजद की महिला हिस्सेदारी 8-8 प्रतिशत रह गयी है। जबकि पुरुष प्रत्याशी की भागीदारी 92 प्रतिशत है। उक्त दो विधानसभा सीटी के अलावा अन्य तीन विस से तीन महिला उम्मीदवारों ने निर्दलीय पर्चा भरा ह...