बुलंदशहर, फरवरी 4 -- गांवों में नए सत्र 2025-26 में कराए जाने वाले विकास कार्यों के लिए कार्य योजना को तैयार कर शासन के पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। एक माह से कार्य योजना पर कार्य चल रहा था अब इसे फाइनल कर लिया है। शासन से नए सत्र में मिलने वाले बजट से गांवों में विकास कार्य होंगे। गांवों में खुली बैठक कराने के बाद पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान व सचिवों की मौजूदगी में कार्य योजना को कराया गया है। शासन से अब बजट मिलने का इंतजार है। मौजूदा सत्र में कराए जा रहे विकास कार्यों को 31 मार्च तक हरहाल में पूरा कराया जाएगा। गांवों का विकास कराने के लिए प्रत्येक वर्ष कार्य योजना तैयार होती है। नए यत्र में जो विकास कार्य होंगे उन के लिए ग्रामीणों से सुझाव लिए जाते हैं। वित्तीय वर्ष 2024-25 31 मार्च को समाप्त होगा तो इससे पहले शासन ने 946 ग्राम पंचायत...