भभुआ, फरवरी 1 -- पटना में आमरण अनशन के सर्मथन में जिले के डीलर हड़ताल पर गए सात सूत्री मांगों की पूर्ति के लिए बंद की दुकानें, राशन वितरण का काम बंद (पेज तीन) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कैमूर जिला फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के आह्वान पर जिले के पीडीएस डीलर शनिवार को बेमियादी हड़ताल पर चले गए। उनका कहना है कि सात सूत्री मांगों की पूर्ति होने तक वह हड़ताल पर रहेंगे। के सर्मथन में जिले के सभी डीलर अनिश्चितकालिन हड़ताल पर गए। जिले के 907 डीलरों ने अपनी दुकानों में ताला बंद कर दिया है, जिससे उपभोक्ताओं के बीच चावल-गेहूं वितरण करने का काम बंद हो गया है। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रमजान अंसारी ने बताया कि सात सूत्री मांगों के समर्थन में पटना में अम्बिका यादव आमरण अनशन पर हैं। उनके सर्मथन में एसोसिएशन की राज्य इकाई व सभी मोर्चा के संयुक्त आह्वान पर वह लो...