पीलीभीत, मई 7 -- गांधी सभागार में जनपद में शारदा सागर खण्ड, शारदा नहर खण्ड, शाहजहांपुर, हैड वर्क्स खण्ड, शारदा नहर, बरेली एवं बाढ़ खण्ड पूरनपुर, पीलीभीत के तहत वर्ष 2025-26 में कराई जाने वाली ड्रेनों की सफाई के कार्य की कार्ययोजना पर चर्चा की गई। कार्ययोजना के क्रियान्वयन के संबंध में डीएम संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में गठित समिति की बैठक हुई। बैठक में जनपद के अन्तर्गत कुल 84 ड्रेनों (460.204 किमी) की सफाई का कार्य प्रस्तावित किया गया। डीएम ने ड्रेनों की सफाई के कार्य का अनुमोदन प्रदान किया। बैठक में डीएम ने शारदा सागर खण्ड के अधिशासी अभियन्ता को कार्यो को समय से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर सीडीओ कुमुदेंद्र कलाकर सिंह, अधिशासी अभियंता बृजेश पोरवाल, अधिशासी अभियन्ता बाढ़ पूरनपुर एवं सम्बन्धित सहायक अभियन्ता तथा अवर अभियन्ता...