छपरा, जून 13 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। सारण जिले में एक बार फिर पंचायत चुनाव का माहौल गरमा गया है। पंचायती राज विभाग ने बिहार के स्तर पर नौ जून को अधिसूचना जारी कर जिले में 83 रिक्त पदों पर उपचुनाव कराने की घोषणा की है। निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार, शुक्रवार को सूचना प्रकाशन अधिसूचना प्रकाशित की गई। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तय कायर््ाक्रम के तहत नौ जुलाई को मतदान कराया जाएगा, जबकि मतगणना 11 जुलाई को होगी। सारण जिले में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के रिक्त पदों पर उप चुनाव की तैयारी जिला प्रशासन की ओर से तेज कर दी गई है। मतदाता सूची का अंतिम रूप से प्रशासन के बाद चुनावी सुगबुगाहट पहले से ही देखने को मिल रही थी। निर्वाची पदाधिकारी के नाम पर भी मुहर लग गयी है। चुनाव आयोग से मिले दिशा निर्देश के आलोक में संबंधित प्रखंडों के बीडीओ को निर्वा...