हापुड़, मई 31 -- जिले की 73 सड़कों को चकाचक किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग वित्तीय वर्ष-2025-26 में सड़कों की मरम्मत व निर्माण पर 27 करोड़ रूपए खर्च करेगी। इससे जलभराव और गड्डों से लोगों को मुक्ति मिलेगी। उनका आवागमन बेहतर होगा। लोक निर्माण विभाग ने बजट अवमुक्त करने के लिए शासन को डिमांड भेजी है। राज्य सरकार रोड नेटवर्क को बेहतर करने के लिए लगातार काम कर रही है। सरकार द्वारा हर साल सड़कों को गड्डामुक्त बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग, नगर पालिका और जिला पंचायत को आदेशित कर रही है। अब लोक निर्माण विभाग ने वित्तीय वर्ष-2025-26 में जनपद की करीब 73 सड़कों को चिन्हित किया है। इन सड़कों पर गहरे गड्डे है, जबकि कई जगह से सड़क जर्जर हालात में है। जिस कारण लोगों का आवागमन बाधित हो रहा था। स्थानीय लोग सड़कों की मरम्मत कराने के लिए लगातार जनप्रतिनिधियों व लोक ...