बस्ती, जुलाई 13 -- बस्ती, निज संवाददाता। यूरिया खाद की किल्लत दूर करने के लिए जिले की 70 साधन सहकारी समितियों पर यूरिया खाद पहुंच गई है। दो दिनों में 21 सौ एमटी यूरिया खाद पहुंची। जिसका वितरण शुरू हो गया है। यह जानकारी एआर कोआपरेटिव आशीष श्रीवास्तव ने दिया। एआर कोआपरेटिव ने बताया कि पैड़ा गोदाम से सात सौ एमटी यूरिया खाद 30 समितियों पर भेजी गई, जबकि यूरिया रेलवे स्टेशन पर लगी रैक से 14 सौ एमटी यूरिया खाद 40 सहकारी समितियों पर भेजया गया है। रविवार और सोमवार को जिले के 70 सहकारी समितियों से यूरिया खाद का वितरण होगा, जो किसानों के लिए राहत का काम करेगा। एआर ने बताया कि जहां पर यूरिया की मांग है, वहां पर खाद को समय से उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संतकबीरनगर स्टेशन पर डीएपी की रैक लगी है। जहां से जिले को तीन सौ एमटी ...