बिहारशरीफ, नवम्बर 6 -- जिले की 7 विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न देर शाम तक 58.5% वोटिंग का अनुमान, 68 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद नालंदा विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 60.63% वोटिंग, सबसे कम वोटिंग बिहारशरीफ में हरनौत में एक बूथ पर हुआ मतदान का बहिष्कार, अंबेर मोड़ पर झड़प के मामले में प्राथमिकी दर्ज चुनाव के दौरान शांति भंग करने की आशंका में 127 लोगों को लिया गया हिरासत में फोटो: डीएम पीसी: बिहारशरीफ समाहरणालय में मतदान संपन्न होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते जिलाधिकारी कुंदन कुमार और एसपी भारत सोनी। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं ने गुरुवार को बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिले की सभी सात विधानसभा सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। देर शाम तक प्राप्त आंकड़ों के...