पीलीभीत, नवम्बर 5 -- पीलीभीत।जिले की खराब पड़ी सड़कों के लिए एक बार फिर से शासन ने धनराशि अवमुक्त की है। यहां कुल 63 सड़कों को बनाने के लिए 13.29 करोड़ की बूस्टर डोज शासन से जाारी होने के बाद लोगों का आना जाना सहूलियत भरा हो जाएगा। अभी दो दिन पूर्व में भी सड़कों को सही कराने के लिए धनराशि आवंटित हुई थी। केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने संसदीय क्षेत्र की सड़कों के बारे में मिली रिपोर्ट के बाद शासन में इसकी पैरवी की। इसके बाद शासन ने इस पर ध्यान देकर जनपद में आई बारिश और बाढ़ से खराब सड़कों पर धनराशि जारी की। माना जा रहा है कि अब खस्ताहाल सड़कों पर चलना कुछ आसान हो जाएगा। अब तक लोगों को इन सड़कों पर आने जानें असुविधा हो रही थी। जिन सड़कों के लिए धनराशिस अवमुक्त हुई है उनमें कुछ सड़कें दोबारा मरम्मत में हैं। जबकि कुछ चौड़ीकरण और दोबारा म...