सोनभद्र, दिसम्बर 22 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिले की ग्राम पंचायतों की निर्वाचन नामावली वृहद पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के तहत अनन्तिम सूची का प्रकाशन मंगलवार हो होगा। जिले की 621 ग्राम पंचायतों में कुल 1308345 मतदाताओं की संख्या है। इसमें 192732 नए मतदाता बढे़ हैं, जबकि 132575 मतदाताओं के नाम कटे हैं। जिले में इस बार कुल 60157 मतदाताओं की संख्या बढ़ी है। जिले में त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली के विस्तृत पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। इसको लेकर 23 दिसंबर को अनन्तिम सूची का आलख्य प्रकाशन भी किया जाएगा। ग्राम पंचायतों की निर्वाचन नामवली के पुनरीक्षण में इस बार 60157 मतदाताओं की संख्या बढ़ी है। पहले जिले की 621 ग्राम पंचायतों में कुल मतदाताओं की संख्या 1248188 थी, जो बढ़कर 1308345 हो गई है। ग्राम पंचायतों में इस बार 192732 नए मतदाता बढे़ ह...