गाजीपुर, अक्टूबर 29 -- गाजीपुर, संवाददाता। जिले की जर्जर ग्रामीण सड़कों की मरम्मत का इंतजार कर रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। प्रान्तीय खंड लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने जिले के विभिन्न ब्लॉकों की 62 ग्रामीण सड़कों की विशेष मरम्मत कार्य के लिए कुल 1175.9 लाख रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा है। मंजूरी के बाद दो माह के भीतर सभी सड़कों की मरम्मत का काम पूरा हो जाएगा। विभाग ने प्रस्तावित कार्य के लिए ई-निविदा जारी की है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विशेष मरम्मत कार्य के तहत कुल 1175.9 लाख रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। इस राशि से सड़कों के जर्जर पुलिया और सीसी रोड की मरम्मत भी की जाएगी। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता बीएल गौतम ने बताया कि शासन को भेजे गए प्रस्ताव स्वीकृत होने के बाद चयनित ठेकेदा...