हापुड़, फरवरी 18 -- सीएमओ डा.सुनील कुमार त्यागी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टीबी मुक्त पंचायत की जिला स्तरीय कमेटी का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में किया गया। इसमें जिले की 51 ग्राम पंचायतों को टीवी मुक्त करने का दावा किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि इस वर्ष जनपद की 51 ग्राम पंचायत ने टीबी मुक्त के लिए दावा किया है। इन सभी ग्राम पंचायतों ने शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के सभी बिंदुओं को शत प्रतिशत पूरा किया है। इन सभी ग्राम पंचायत में प्रति 1000 की आबादी पर 30 लोगों की जांच पूरी हो चुकी है एवं इन ग्राम पंचायत में 1000 की आबादी पर एक मरीज या उससे कम टीबी मरीज पाए गए हैं, जो भी मरीज मिले हैं उनका उपचार आरंभ कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली निश्चय पोषण योजना का...