भभुआ, जून 17 -- जिले में इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में प्रथम श्रेणी से पास की हैं 502 अल्पसंख्यक छात्राएं शिक्षा विभाग की ओर से प्लस टू स्कूल एवं इंटर कॉलेज से मांगे गए हैं शैक्षणिक प्रमाण पत्र (युवा पेज) भभुआ, एक प्रतिनिधि। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में जिले की 502 अल्पसंख्यक छात्राओं ने प्रथम श्रेणी से पास किया है। शिक्षा विभाग की ओर से इन छात्राओं को प्रोत्साहन राशि देने की योजना बनाई गई है। प्रोत्साहन राशि छात्राओं के बैंक खाते में भेजी जाएगी। ऐसे में शिक्षा विभाग की ओर से जिले के सभी प्लस टू स्कूल एवं इंटरमीडिएट कॉलेज में पढ़ने वाली अल्पसंख्यक छात्राओं के कागजातों का सत्यापन कर उसे शिक्षा विभाग कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी अक्षय पांडेय द्वारा जारी किए गए प...