सीतामढ़ी, जुलाई 7 -- सीतामढ़ी। जिले के डुमरा प्रखंड के चयनित 50 नव नियुक्त एएनएम (सहायक नर्स मिडवाइफ) को रविवार को सिविल सर्जन डॉ. अखिलेश कुमार के नेतृत्व में विशेष वाहन द्वारा पटना के लिए रवाना किया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सोमवार को इन सभी नव चयनित एएनएम को अपने कर कमलों से नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है।सिविल सर्जन सह सदस्य सचिव, जिला स्वास्थ्य समिति, सीतामढ़ी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को पत्र जारी कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए थे। पत्र के अनुसार, दिनांक 07 जुलाई 2025 को मुख्यमंत्री द्वारा पटना में आयोजित कार्यक्रम में डुमरा प्रखंड की 50 एएनएम को नियुक्ति पत्र दिया जाना है। इसके लिए एक दिन पूर्व यानी 6 जुलाई को दोपहर में जिला स्वास्थ्य...