लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 11 -- किसानों को नई तकनीक की जानकारी देने, फसलों के उत्पादन, खरपतवार प्रबंधन और कृषि विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए जिले की 410 ग्राम पंचायतों में किसान पाठशालाओं का आयोजन किया जाएगा। यह पाठशालाएं 12 से 29 दिसम्बर के बीच आयोजित की जाएंगी। पाठशालाओं में कृषि विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों के अलावा पशुपालन व उद्यान विभाग के अधिकारी भी शामिल होंगे। उपकृषि निदेशक गिरीश चन्द ने बताया कि किसानों की बात किसानों के साथ के उद्देश्य से किसानों को खेती की तकनीकी जानकारी देने के लिए ग्राम पंचायतों में 12 से 29 दिसम्बर के बीच किसान पाठशाला आयोजित की जाएंगी। कृषि विभाग की तकनीकी टीम गांव-गांव जाकर जाकर किसानों को जागरूक करेगी। पशुपालन और उद्यान विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी किसान पाठशाला में शामिल रहकर किसानों ...