गिरडीह, जून 16 -- गिरिडीह। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रमेश वर्मा, जिला महासचिव रेशमा बेगम व जिला सचिव मुशर्रफ हुसैन ने संयुक्त रुप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि गिरिडीह जिले के 344 पंचायत में भ्रष्टाचार फल फूल रहा है। खुलेआम घूस की बात हो रही है। कहा कि समाजवादी पार्टी समाज के सभी वर्ग के साथ हमेशा तत्पर रहेगा। कहा कि किसी भी गरीबों से यदि सरकारी कार्यालयों में घूस की मांग की जाती है तो वे समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों से संपर्क करें। उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...