खगडि़या, सितम्बर 21 -- खगड़िया । नगर संवाददाता बाढ़ की विभीषिका से प्रभावित पंचायतों के किसानों को फसल की क्षतिपूर्ति भुगतान की प्रक्रिया तेज हो गई है। आलम यह है काफी तेजी से अधिकारियों द्वारा जांच कर इसे भुगतान के लिए अग्रसारित किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार जिले के खगड़िया, गोगरी व परबत्ता प्रखंड कि 31 पंचायतों में बाढ़ से फसल प्रभावित हुई थी। जिले में 2912 हेक्टेयर में लगी फसल प्रभावित हुई थीं। आंकड़ों पर गौर करें तो जिले के 3245 किसानों ने आवेदन किया था। इन आवेदनों के विरुद्ध अब तक जिले के 2374 किसानों के आवेदनों के प्रति भुगतान को लेकर प्रक्रिया पूरी कर दी गई है। यानि इन 2374 किसानों को खाते में या तो राशि का भुगतान किया गया है अथवा भुगतान की प्रक्रिया विभाग द्वारा अपनाई जा रही है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शत प्रतिशत आवेदको...