हापुड़, सितम्बर 8 -- हापुड़, जिले की 273 ग्राम पंचायतों में विकास कार्य ठप पड़े है। केंद्रीय वित्त आयोग की धनराशि न मिलने के कारण योजनाएं कागजों तक सीमित है। ऐसे में ग्राम पंचायतों में बुनियादी विकास की परियोजनाएं धरातल पर नहीं उतर रही है। इससे ग्रामीणों को परेशान होना पड़ रहा हैं। उधर पंचायत राज विभाग बजट के अभाव में बेबस नजर आ रहा है। वहीं अफसरों का मानना है कि इससे करीब 800 से अधिक विकास कार्य प्रभावित है। हर साल ग्राम पंचायतों को केंद्रीय वित्त आयोग का बजट मिलता है। इस बजट का इस्तेमाल मुख्यत ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों, स्वच्छता और पेयजल आपूर्ति, सड़क निर्माण जैसी बुनियादी सेवाओं के लिए किया जाता है। ठोस एवं चारा प्रबंधन, नालियों का निर्माण, पेयजल की व्यवस्था, पाइपलाइन बिछाना, जल स्रोतों का संरक्षण आदि ऐसी योजनाएं है, जिन पर प्राथ...