बेगुसराय, नवम्बर 28 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति (जीविका) की ओर से शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत सूबे की 10 लाख महिलाओं को 10- 10 हजार रुपए प्रति लाभुक के अनुसार 10 करोड़ रूपये डीबीटी के माध्यम से राशि हस्तांतरित किया गया। वहीं बेगूसराय जिले में 25 हजार महिलाओं के खाते में राशि भेजी गई। पूर्व में जिले की चार लाख 13 हजार महिलाओं को राशि मिल चुकी है। इस तरह से बेगूसराय जिले में इस योजना के तहत लाभुक महिलाओं की संख्या चार लाख 38 हजार हो गई है । इस कार्यक्रम का सीधा लाइव प्रसारण समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन में किया गया। इस अवसर पर नगर निगम की मुख्य पार्षद पिंकी देवी, तेघड़ा विधायक रजनीश कुमार, डीएम तुषार सिंगला, निदेशक डीआरडीए विवेक कुमार, जीवि...