बिहारशरीफ, जुलाई 10 -- जिले की 230 पंचायतों व 15 नगर निकायों में खेल क्लब के गठन की तैयारी शुरू डीएम ने बीडीओ को पर्यवेक्षक प्रतिनियुक्त कर खेल क्लब गठन कराने का दिया आदेश बेदाग व स्वच्छ छवि के लोगों को अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष पद पर होगा चयन खेल क्लब गठन होने से खिलाड़ियों को मिलेगा प्रतिभा निखारने का बेहतर मंच फोटो : खेल हरनौत : हरनौत में खेल प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करतीं छात्राएं। (फाइल फोटो) बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। खेल के सर्वांगीन विकास व स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली को बढ़ावा देने के साथ खेल में भागीदारी व प्रतिभा का विकास और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग्राम पंचायतों व नगर निकायों में खेल क्लब का गठन होगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है। डीएम कुंदन कुमार ने बीडीओ को चुनाव के लिए पर्यवेक्ष...