बिहारशरीफ, मई 29 -- जिले की 2000 में से 38 कोचिंग ने रजिस्ट्रेशन को ने किया आवेदन पर नहीं हुईं जांच पूरी डीएम ने 2 माह पहले एसडीओ को कोचिंग संस्थानों की भौतिक जांच का दिया था आदेश एसडीओ ने कहा-कोचिंग संस्थानों की जांच के लिए कर दी गयी है टीम गठित कई कोचिंग संस्थानों में छात्रों के लिए नहीं हैं प्रर्याप्त मूलभूत सुविधाएं फोटो : कोचिंग 01 : बिहारशरीफ में एक कोचिंग संस्थान से पढ़ाई कर लौटते विद्यार्थी। (फाइल फोटो) बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के ग्रामीण व शहरी इलाकों के कई गली-मोहल्लों में अवैध तरीके से करीब दो हजार कोचिंग संस्थान चलाए जा रहे हैं। इनकी जांच करने वाला कोई नहीं है। कभी-कभार अधिकारियों द्वारा जांच के नाम पर महज खानापूर्ति तो की जाती है, लेकिन इसका असर महज कुछ ही घंटों के बाद खत्म हो जाता है। विभाग द्वारा कोचिंग संस्था...