कटिहार, सितम्बर 23 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि महिला सशक्तिकरण की दिशा में शुरू की गई मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत अब जिले की महिलाओं के चेहरे खिल उठे हैं। पहले तय तिथि 22 सितंबर की जगह अब 26 सितंबर को महिलाओं के बैंक खातों में पहली किस्त की राशि भेजी जाएगी। जिले की करीब 2 लाख 51 हजार जीविका दीदियों के खाते में 10-10 हजार रुपये सीधे ट्रांसफर होंगे। इस दिन जिले के सभी गांव, प्रखंड और जिला मुख्यालय स्तर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला मुख्यालय में होने वाला मुख्य आयोजन डीएम की अध्यक्षता में होगा, जिसमें करीब एक हजार महिलाएं शामिल होंगी। कार्यक्रम का राज्य मुख्यालय से सीधा प्रसारण भी होगा, जिसे ग्रामीण इलाकों तक देखने-सुनने की व्यवस्था की गई है। राज्य सरकार ने इस योजना के दायरे को और व्यापक बना दिया है। पहले 50 लाख म...