जमशेदपुर, अगस्त 8 -- जमशेदपुर। जिला के 19 पंचायतों में शुक्रवार को विशेष बैंकिंग शिविर शुरू हो गया। शिविरों का उद्देश्य गांव-गांव तक बैंकिंग सेवा पहुंचाना और ज्यादा से ज्यादा लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ना है। शिविर में प्रधानमंत्री जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना में पंजीकरण किया जाएगा। साथ ही री-केवाईसी, नामिनी अपडेट जैसी जरूरी बैंकिंग सुविधा लोगों को उपलब्ध होगी। डिजिटल लेन-देन, साइबर सुरक्षा और वित्तीय साक्षरता के लिए झांटीझरना, बागबेड़ा (ईस्ट), गदड़ा (साउथ), भुला, सिमडी, खैरबनी, गुहियापाल, ओरिया, मालकुंडी, घाघीडीह (नॉर्थ), मऊभंडार वेस्ट, करनडीह (साउथ), पथरा, सरजमदा (नॉर्थ), मेडिया, छोटा गोविंदपुर (साउथ), हलुदबनी (मिडिल), कालापाथर, खेड़ुवा में स्थानीय जन प्रतिनिधियों, पंचायत कर्मियों की मदद स...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.